ग्राम में चल रही तीन दिवसीय श्रीमद् हरि कथा का हुआ समापन
इछावर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
तीन दिवसीय चल रही श्रीमती हरि कथा का आज समापन हुआ दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सर्वश्री आशुतोष महाराज की शाखा भैरूंदा द्वारा ब्रिजिशनगर स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय श्रीमद् हरिकथा के अंतिम समापन दिवस में कथा के माध्यम से स्वामी महादेवानन्द ने बताया की जब शिष्य के जीवन में पूर्ण सतगुरु का आगमन होता है तो शिष्य को ज्ञान दीक्षा देते समय परमात्मा के ज्योति रूप का साक्षतकार करवा देता है काफी श्रद्धालुओं ने आशुतोष महाराज से ज्ञान दीक्षा प्राप्त कर आनंदित हुए उसके पश्चात महा आरती एवं महा प्रसादी का वितरण हुआ इस मौके पर ग्राम के जनप्रतिनिधि सहित महिला पुरुष श्रद्धा उपस्थित रहे कई श्रद्धालुओं ने उपहार भेंट किया स्वामी जी को