जहरीला पानी पीने को मजबूर महूकला गांव के बशिंदे ।
समस्या का निराकरण नहीं होने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन– विक्रम मस्ताल शर्मा
एमपी मीडिया पॉइंट
बुधनीl करीबी गांव महू कला में पेयजल के स्रोतों से बदबूदार केमिकल युक्त पानी आने के मामले में सोमवार को विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता और नर्मदा सेना के प्रमुख विक्रम मस्ताल ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगीl उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय से सटे हुए महूकला में हैंड पंप और अन्य जल स्रोतों से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है जब इस पानी को बर्तन में भरने के बाद कुछ समय बीत जाता है तो पानी का रंग पीला हो जाता है पीने के बाद गले में खराश तथा अन्य बीमारियां हो रही है।
क्या कहना है महू कला गांव के निवासियों का
—————————————-
ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल से संपर्क किया वे सोमवार को महू कला पहुंचे और पीड़ित ग्रामीणों से चर्चा की इस दौरान सविता बामने ने बताया नल से गंदा बदबूदार पानी आता है जिससे तबीयत खराब हो रही है पीने का पानी2किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है ।इसी तरह ग्रामीण प्रीति डोरिया ने कहा कि पीने की तो बात दूर नहाने में शरीर में खुजली होती है ।पीने का पानी तो काफी दूर से लाना पड़ता है। ग्रहणी रमाबाई ने बताया कि15दिन पहले मेरी शादी हुई है शादी में आए पूरे रिश्तेदार बीमार हो गए थे गंदे पानी की समस्या हल नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही स्थित कारखाने मैं गंदे पानी को रोकने के लिए तालाब बनाया गया है जिस से जमीन में जहरीले पानी का स्तर बढ़ रहा है। इसलिए ग्रामीण ही नहीं बल्कि गांव के पालतू जानवर भी बीमार हो रहे हैंl
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल-गांव में पेयजल की स्थिति बहुत खराब है ग्रामीणों ने पानी लाकर भी दिखाया है ऐसा पानी पीने से ग्रामीणों को सामान्य के साथ-साथ कैंसर जैसी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है ।
समस्या नहीं सुलझने पर आंदोलन करेंगे विक्रम शर्मा
——————————————–
इस पूरे मामले पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों से बात करूंगा यदि समस्या हल नहीं होगी तो हम आंदोलन करेंगेl
क्या बोले सरपंच प्रतिनिधि
———————————-
बबलू तमोली सरपंच प्रतिनिधि ने बताया मैंने लिखित रूप में गंदे पानी की समस्या को लेकर जनपद पंचात को सूचना दी है वही पानी का सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भिजवाया हैl