Blog

काजल बेटी को इंसाफ दो, हत्यारे को फांसी दो

क्राइम

काजल बेटी को इंसाफ दो, हत्यारे को फांसी दो
महिलाओं और बच्चों ने शहर में निकाला हाथों में फोटो लेकर पैदल मार्च

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी 

पुलिस अधीक्षक जिला कार्यालय में दिया शिकायती पत्र

सीहोर। काजल बेटी को इंसाफ दो, हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला गया। इंसाफ के लिए कोतवाली चौराह,अटल चौराहा और तहसील चौराहा पर धरना दिया गया। जहांगीरपुरा की महिलाओं और बच्चों ने गंज में हुई साजिशपूर्ण काजल की हत्या से दुखी होकर प्रदर्शन कर किया। तेज धूप में सोमवार दोपहर हाथों में काजल का फोटो लेकर महिलाओं और बच्चों ने कड़ा आका्रेश व्यक्त किया। आक्रोशित महिलाओं के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर काजल के हत्यारों को तत्काल गिरफतार करने की मांग की गई।

जहांगीरपुरा से पहुंचकर एकत्रित हुई महिलाओं ने कोतवाली चौराहा से पैदल मार्च शुरू कर पान बदरी महल चौराहा, पान चौराहा बड़ा बाजार से अटल बिहारी चौराहा से तहसील चौराहा होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि जहांगीरपुरा की बेटी काजल को उसकी सास निर्मिला लोधी और ससुर हरि सिंह पति आदित्य लोधी प्रतांडित कर रहे थे। शादी के बाद से काजल के पिता से दस लाख रूपये दहेज की मांग की जा रही थी। शादी के एक साल बाद गंज लोधी मोहल्ला में रहने वाले आदित्य लोधी आत्मज हरि सिंह लोधी ने काजल को बेहरहमी से मारपीटकर जबरन फांसी के फंदे से लटका कर मार डाला है।

जबकी काजल के पिता वनबारी लाल लोधी ने सामाजिक रितीरिवाजों का संपूर्ण पालन करते हुए दिनॉक 6 फरवरी वर्ष 2023 को धूमधाम से गंज लोधी मोहल्ला में रहने वाले हरि सिंह लोधी के पुत्र आदित्य लोधी से काजल का विवाह किया था। अपनी आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार हर संभव दहेज में गृहस्थी का पूरा सामान भी दिया था। दहेज को लेकर हरि सिंह लोधी के परिजनों से काजल के पिता का विवाद हो गया इस मामले में कोतवाली में मारपीट की एफआइआर दर्ज कराई गई थी। बेटी काजल को समझोता नहीं कराने पर और भी परेशान किया जाने लगा था बेटी को मानसिक शरीरिक रूप से प्रातंडि़त किया जाने लगा था।

काजल के पिता वनबारी लाल लोधी ने बताया कि बुधवार 8 मई 2024 की रात दामाद आदित्य और नीरज सहित एक अन्य व्यक्ति ने पुराने मामले में राजीनामा करने के लिए घर पहुंचकर मेरे और परिजनों के साथ विवाद किया था गांव के लोगों ने उस समय आदित्य और नीरज को समझा कर जाने के लिए कहा था तब जाते जाते समझोता नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी आदित्य और नीरज ने दी थी।

बुधवार की रात आदित्य ने मेरी बेटी काजल को मारापीटा और गुरूवार 9 मई 2024 की दोपहर में मेरे मोबाईल पर मेरे समधी हरि सिंह लोधी ने फोन कर कहा की तेरी बेटी काजल ने फांसी लगा ली है वह अस्पताल में है। उक्त लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई हमें भी नहीं बताया गया और फांसी के फांदे से उतार कर सीधे अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम रूम में डाल दिया था।

पुलिस अधीक्षक से इस हत्या की पूरी जांच कराने बेटी के हत्यारों आदित्य और उसके परिजनों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग प्रदर्शन में शामिल रही डाली लोधी, भगवती बाई, रेखा बाई, सुनीता लोधी, छाया बाई, सुनीता बाई, नेहा बाई, संजीव संगीता बाई, मालती बाई, मंजू बाई, कुशुम बाई, गीता लोधी, कला बाई, अंजू लोधी, ग्यारसी बाई लोधी, राजकली बाई, सवा बाई लोधी, भगवान सिंह, भारती लोधी, तनुजा, आशा सुरेंद्र, सरोज, भारती, जयकिशन, आंचल,मनोज लोधी, राजा लोधी, अजय सिंह गजेंद्र सिंह आदि के द्वारा की गई।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button