है मोहन… रेत के इन अवैध ठेकेदार और गुप्तचरों से मां नर्मदा को बचा लो…
– इछावर के नादान गांव में तैनात हैं रेत माफियाओं के गुप्तचर
रेत के अवैध खनन माफियाओं द्वारा लगातार नर्मदा नदी को छलनी किया जा रहा है. मां नर्मदा के संरक्षण के लिए कई बार आवाजें उठी, लेकिन हर बार रसूख के चलते दबती गई. अब नई सरकार के रूप में डॉ. मोहन यादव सीएम है. ऐसे में नर्मदा के सरंक्षण की उम्मीद लगाए लोग सीएम डॉ. मोहन यादव से यही अपील कर रहे हैं कि है…मोहन रेत के अवैध ठेकेदारों से मां नर्मदा को बचाओ.
सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नर्मदा किनारे जहाजपुरा, बाबरी, जनमासा, डिमावर, जाजना में ठेकेदार के इशारे पर अवैध खनन जारी है. दिन रात 24 घंटे पोखलैन जेसीबी मशीनें चल रही है और मां नर्मदा को छलनी करने लगी है. इतना ही नहीं इछावर के नजदीकी नादान गांव में इन अवैध रेत माफियाओं के गुप्तचर भी तैनात हें, जो प्रशासनिक अफसरों के आने की आहट के साथ ही रेत माफियाओं को अवगत करा देते हैं, जिससे रेत से भरे डंपर रास्ते में ही रुक जाते हैं और प्रशासनिक अफसरों के जाने के बाद ये रेत से भरे डंपर निकलते हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ जनप्रतिनधि एवं तथाकथित पत्रकार भी इस मामले में संलग्न हैं.