Blog

अवैध शराब के खिलाफ इछावर पुलिस

क्राइम

अवैध शराब के खिलाफ इछावर पुलिस

इछावर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में की प्रभावी कार्यवाही

अवैध शराब के कुल 02 प्रकरण में करीब 48 लीटर शराब आरोपियों से जप्त की

01 स्थाई वॉरंट तामील कराया गया

इछावर , एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि आगामी विधान सभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए, साथ ही लंबे समय से फ़रार चल रहे स्थाई वारंट तामील करे , इसी के तारतम्य मे थाना इछावर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंरूदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए कार्यवाहीयाॅ की गई।

पिछले 24 घंटे मे अवैध शराब के कुल 02 प्रकरण बनाकर कुल 48 लीटर शराब , अजय पिता गोरेलाल राठौर उम्र 25 साल निवासी बरखेड़ा कुर्मी एवं प्रेम सिंह पिता सलिग राम धाकड़ उम्र 32 साल निवासी बिशनखेड़ी के अलग-अलग स्थान से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना इछावर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की ! एवं काफ़ी समय से फ़रार 01 स्थाई वारंट को तामील कराया गया ।
पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी का कहना है कि उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर , उनि कमलेश चौहान, प्रधान आरक्षक देवराज वर्मा , सैनिक विक्रम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button