शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे मजबूत नींव होती है – राजस्व मंत्री श्री वर्मा
राजस्व मंत्री ने समारोहपूर्वक किया स्कूल भवन का लोकार्पण..

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम उलझावन में किया 01 करोड़ 21 लाख रूपये लागत के हाई स्कूल का लोकार्पण
शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे मजबूत नींव होती है – राजस्व मंत्री श्री वर्मा
सीहोर, 31 जनवरी 2026
एमपी मीडिया पॉइंट
राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने सीहोर तहसील के ग्राम उलझावन में 01 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे मजबूत नींव होती है और सरकार का निरंतर प्रयास है, कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों को शहरों के समान गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि ग्राम उलझावन में शासकीय हाई स्कूल के इस नवीन भवन के लोकार्पण से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे सशक्त रूप से अपने और क्षेत्र के उज्जवल भविष्य कर निर्माण करेंगे। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत नए विद्यालय भवनों का निर्माण, कक्षाओं का आधुनिकीकरण, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ और खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारना और उन्हें संस्कारवान, आत्मनिर्भर तथा जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
राजस्व मंत्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को केवल परीक्षा तक सीमित न रखें, बल्कि ज्ञान को अपने जीवन में उतारकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन का भी बोध कराएँ। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि अभिभावकों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजना तथा पढ़ाई के लिए प्रेरित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।



