
डायल 112 की सूझ-बूझ : हो गया पुनीत कार्य...
एफआरव्ही डायल 112 द्वारा मानसिक रूप से कमजोर 13 वर्षीय नाबालिक (विशेष आवश्यकता वाले बालक) को परिजन से मिलवाया,
परिजन द्वारा डायल 112 सेवा की प्रशंसा की और पुलिस स्टाफ़ का किया आभार व्यक्त
सीहोर, 31 जनवरी 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जानकारी अनुसार आज शनिवार 31जनवरी को डायल 112 लाड़कुई को समीपस्थ ग्राम गुलरपुरा का एक इवेंट प्राप्त हुआ था, कॉलर ने बताया कि गांव मेें एक अबोध बालक मानसिक रूप से विकलांग घूम रहा है जो अपने बारे में कुछ भी बताने में अक्षम है।
डायल 112 वाहन व स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त बालक को पुलिस चौकी लाड़कुई लाया गया। साथ ही स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बालक के परिजन को ढूंढ कर विशेष आवश्यकता वाले 13 वर्षीय नाबालिक को सकुशल उसके पिता सुखराम बनवारी पिता सुंदरलाल उम्र 40 साल निवासी लाडकुई को सुपुर्द कर दिया गया।
परिजन, ग्रामवासियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डायल 112 सेवा की प्रशंसा कर पुलिस स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उक्त दस्तयाबी कार्यवाही मेें आरक्षक राजाबाबू, चालक धर्मेंद्र की सराहनीय भूमिका रहीं l



