
शाहगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा भोपाल का जिला बदर आरोपी लौंडे
सीहोर, 31 जनवरी 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जिले में अपराधियों रुहफना चल रही है क्योंकि जिला पुलिस के सभी थानों में पुलिस ने अपराधों की रोकथान के लिए विभिन्न मोर्चे खोल रखे हैं।
इसी क्रम में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में आज 31 जनवरी को महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। थाना शाहगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तिलक कामले, निवासी पंचशील नगर भोपाल, जो कि भोपाल जिले और उसके सीमावर्ती जिलों से चार माह के लिए जिला बदर किया गया है, वह ग्राम डोबी क्षेत्र में अवैध रूप से घूम रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान बस स्टैंड, ग्राम डोभी पहुँची। मौके पर एक व्यक्ति, जिसे घेराबंदी कर पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तिलक कांबले उर्फ लौंडे पिता संतोष कामले निवासी पंचशील नगर भोपाल बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे दिसंबर माह में भोपाल जिले से जिला बदर किया गया था।
मौके पर आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।
आरोपी का विवरण:-
नाम: तिलक कामले
पिता का नाम: संतोष कामले
उम्र: 22 वर्ष
पता: मकान नंबर 205, पंचशील नगर, भोपाल
इस कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज कुमार मालवीय, आर. दीपक, आरक्षक शुभम, आरक्षक राकेश ठाकुर, आरक्षक दिनेश गठोले एवं आरक्षक अनिरुद्ध पटेल की भूमिका अच्छी रही।



