
गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा इछावर, शुभकामनाओं का दौर जारी..
इछावर,26 जनवरी 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
गणतंत्र दिवस- 2026 की धूमधाम, देशभक्ति, उत्साह,उमंग की लहर और चहल-पहल 25 जनवरी रात से ही शुरु हो गई, बधाई-शुभकामनाओं का आदान-प्रदान ब्लॉक मुख्यालय इछावर से लेकर पंचायतों तक जारी है।
जनप्रतिनिधि,कलेक्टर बालागुरु के, सीईओ श्रीमती सर्जना यादव सहित विभागीय अधिकारियों,गणमान्य नागरिकों, सहित व्यापारी वर्ग ने भी अपने-अपने माध्यमों से शुभकामना संदेश प्रसारित किए। यह सिलसिला अभी जारी है और आगामी 24 घंटे जारी रहेगा….
अलसुबह से स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी, ध्वजारोहण,सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिठाई वितरण आदि की शुरुआत में बेहद कम समय अब बाकी है। जुड़े रहिए तमाम ताजा खब़रों के लिए हमारे साथ।






