Blog

सीहोर: सार्वजनिक ट्यूबवेल का निजि उपयोग

अधिकारी की मनमानी

सीहोर: सार्वजनिक ट्यूबवेल का निजि उपयोग

न. पा. के सार्वजनिक ट्यूबवेल का निजी उपयोग बंद हो वार्ड वासियों ने उठाई मांग।

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

वर्तमान में सीहोर नगर पालिका वार्डक्रमांक 6 का मामला सुर्खियों में है।
गर्मियों के मौसम में सीहोर में प्रतिवर्ष पेयजल की समस्या से नागरिक परेशान रहते हैं। सीहोर नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 6 में भी पेयजल की समस्या बनी हुई रहती है ।
सीहोर नगर पालिका द्वारा वार्ड में सार्वजनिक ट्यूबवैल लगाया गया परंतु वार्ड वासियों का कहना है कि सार्वजनिक ट्यूबवेल की लाइन से
न. पा. पालिका सीएमओ द्वारा केवल
स्वयं के निवास पर कनेक्शन दिया गया है।


नगर पालिका के बजट से बने सार्वजनिक नलकूप का निजी उपयोग के मामले में वार्ड के निवासी एवं कांग्रेस नेता कांग्रेस मानव अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत रिछारिया एवं कांग्रेस नेता धीरेंद्र ठाकुर ने आपत्ती लेते हुए न .पा. सीएमओ का इस कार्य के लिए विरोध किया है। एवं मांग की है की सार्वजनिक नलकूप से वार्ड वासियों को पानी की सप्लाई की जाए।

Related Articles

Back to top button