अद्दे-पउवे के विक्रेता बने छद्म समाजसेवी, मजबूर भाजपा ने सौंपा पराजय का टिकट

अद्दे-पउवे के विक्रेता बने छद्म समाजसेवी,
मामला सीहोर विधानसभा का,
तस्वीरें झूठ नहीं बोलती,
सीहोर में लेने के देने पड़ सकते है भाजपा को
एमपी मीडिया पॉइंट , सीहोर
दरअसल हम बताते हैं कि सीहोर से भाजपा के प्रत्याशी हैं सुदेश राय जिनका परिवार शराब के कारोबार से जुड़ा है,लोग बताते है कि पैसों के बल पर आबकारी विभाग इनके कदमों तले है.कभी नगरपालिका तो कभी विधानसभा में मिल्कियत हांसिल की…शुगर फेक्ट्री की जमीन चीख-चीख कर हकीकत बयां कर रही है… मगर रसूख इतना कि लोगों की रहमतें रोंद दी गई.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की सीहोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यालय पर खाली शराब की बोतले का ढेर लगा हुआ है। जिनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।सीहोर से भाजपा ने विधायक सुदेश राय को अपना प्रत्याशी बनाया है।सीहोर स्थित कार्यालय के सामने शराब की खाली बोतलों का ढेर लगा हुआ है। ऐसे में साफ जाहिर होता है। कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। वही शासन द्वारा बीएसआइ लिमिटेड कंपनी की सीहोर स्थित सैकड़ों एकड़ जमीन सीलिंग घोषित कर अधिग्रहण की गई है। इस कीमती जमीन पर शहर के बाहूबलियों,दबंगों,भूमाफियाओं और बड़े पूंजीपतियों ने कब्जा कर रखा है। देखने वाली बात यह होगी कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। अब विधानसभा चुनाव में जनता इनको क्या सबक सिखाती है यह देखने वाली बात होगी।
सीहोर से शिवराज सिंह राजपूत