
मशहूर अभिनेता धर्मंद्र ने कहा- ऐ जिंदगी अब अलविदा।
मुंबई, 10 नवंबर 2025
मीडिया रिपोर्ट
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत कल खराब हो गई थी उन्होने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जिंदगी की अंतिम सांस ली। एक हफ्ते से ज्यादा पहले उन्हें सांस फूलने की समस्या हुई थी, तभी से उनका उपचार जारी था। कल धर्मेंद्र की हालत ज्यादा ही खराब थी। डाक्टरों ने उन्हें कृत्रिम जीवन रक्षा प्रणाली पर रखा। बचाने के तमाम प्रयासों के बाद आज सुबह धर्मेंद्र का निधन हो गया। .
अपनी धाक का लोहा मनवाने वाले इस सदाबहार अभिनेता को 50 वर्ष बाद शोले के “वीरु” नाम से अब भी जाना जाता है। धर्मेंद्र जैसे अभिनेता बार-बार जन्म नहीं लेते। वह एक सिद्धांतवादी फिल्म कलाकार , रोल के साथ न्याय करने वाले नामचीन फनकार थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि आगामी 09 दिसम्बर 2025 को अपना 90वां जन्मदिन अभूतपूर्व रुप से मनाएंगे लेकिन नियति को किसने समझा और किसने बदला और धर्मेंद्र आज ही जमाने से रुख्सत हो गए।



